BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर, टी20 सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम 

IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर, टी20 सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम 

#image_title

India vs Australia, 5th T20I (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां मैच आज 3 दिसंबर, रविवार को बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है। तो वहीं इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत को मैच जिताने में गेंदबाजों ने आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वें टी-20 मैच का हाल:

आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। तो वहीं मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

मैन इन ब्लू की ओर से सिर्फ श्रेयस अय्यर ही 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पाए, तो अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 24 तो यशस्वी जायसवाल ने 21 रन बनाए। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो Ben Dwarshuis व जेसन बेहरनेड्राॅर्फ को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा आरोन हार्डी, नाथन एलिस व तनवीर सांघा को एक-एक विकेट मिला।

तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई और मैच को 6 रनों से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमोट ने 54 तो ट्रेविस हेड ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए।

दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकेश कुमार को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो अर्शदीप सिंह व रवि विश्नोई को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला।

 

ये भी पढ़ें- Virat Kohli को दिखाना होगा कि वह टी20 में युवाओं से बेहतर विकल्प हैं: संजय मांजरेकर

Exit mobile version