IND vs AUS 4Th T20 (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों T20I सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला गया। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस मैच में कंगारूओं को 20 रनों से मात देकर घरेलू T20I सीरीज अपने नाम कर ली।
इस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा। अगर चौथे मैच की बात करे, तो भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, और रिंकू सिंह ने मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने यह मैच 20 रनों से जीतकर T20I सीरीज अपने नाम कर ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, और अब हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
IND vs AUS चौथे T20I मैच के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर डालिए एक नजर:
4025- ऋतुराज गायकवाड़ ने T20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए।
116- ऋतुराज गायकवाड T20 क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 116 पारियों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 117 पारियों में 4000 बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 138 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे।
50- मैथ्यू वेड ने T20I क्रिकेट में 50 कैच पूरे किए, और वह ऐसा करने वाले पांचवे विकेटकीपर बने।
190- क्रिस ग्रीन T20I डेब्यू से पहले सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बने। सूर्यकुमार यादव ने 170 टी-20 मैच खेलने के बाद भारत के लिए T20I डेब्यू किया था, और क्रिस ग्रीन ने 190 टी-20 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया।
यहां पढ़िए: अपनी ‘स्पेशल डाइट’ का खुद किया रिंकू सिंह ने खुलासा, लंबे छक्के मारने का राज भी बता डाला
11- जेसन बेहरनडॉर्फ ने T20I क्रिकेट में भारत के खिलाफ 11 विकेट लिए हैं, जो एडम जम्पा (12) के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरा सबसे अधिक विकेट है।
9.25- रवि बिश्नोई ने भारत की ओर से पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। रवि बिश्नोई ने अभी तक 9.25 के औसत से पावरप्ले में चार विकेट हासिल किए हैं। बिश्नोई ने 6 ओवरों में 37 रन दिए हैं, और 17 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
3- अक्षर पटेल ने चौथे T20I मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों द्वारा तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 2019 में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाएं थे।
13- अक्षर पटेल ने T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 विकेट झटके हैं। अब अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह (16) के बाद T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
5- मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ 13 पारियों में 465 रन बनाए हैं। अब मैथ्यू वेड भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
T20I क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
592- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
554- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
500- एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
475- जोस बटलर (इंग्लैंड)
465- मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)