Rinku Singh. (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस स्टार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी T20I सीरीज में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, और टीम इंडिया को शानदार फिनिश प्रदान की। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में 14 गेंदों में नाबाद 22 रनों की आक्रामक पारी खेली थी और भारत की दो विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
भारत के अगले फिनिशर बनना चाहते हैं Rinku Singh
इसके बाद रिंकू ने 26 नवंबर को खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में मात्र 9 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर पोस्ट करने में मदद की।
यहां पढ़िए: IND vs AUS 2023: यशस्वी जयसवाल ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास; यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बने
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 44 रनों की जीत हासिल कर जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली है। इस IND vs AUS दूसरे मैच के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए अगला मैच फिनिशर बनने की अपनी इच्छा जाहिर की है।
“मैं फिनिशिंग कौशल पर काम कर रहा हूं”: रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच के बाद कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए मैं शांत और फोकस्ड रहने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ गेंद को देखता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं। गेंद के अनुसार मेरी रणनीति होती है। मेरी भूमिका आखिरी 5 ओवरों में बल्लेबाजी करने की है, इसलिए मैं फिनिशिंग कौशल पर काम कर रहा हूं। मैं अपना नेट सत्र भी इसी मानसिकता के साथ करता हूं।’
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।