KL Rahul. (Image Source: BCCI X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ घरेलू सीरीज अपने नाम कर ली है।
इस बीच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे ODI मैच के बाद स्टैंड-इन कप्तान KL Rahul ने कहा कि बोर्ड पर 400 रन लगाने से उनकी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला। केएल राहुल ने ड्रॉप कैचों को लेकर कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी और कोच काफी मेहनत कर रहे हैं, और इस तरह की गलतियां होते रहती है। हालांकि, राहुल ने कहा हर भारतीय खिलाड़ी अपनी गलती को सुधारना चाहता है, और उस पर काम कर रहा है।
भारत की बल्लेबाजी से खुश हैं KL Rahul
केएल राहुल ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “सुबह जब मैंने विकेट देखा तो सोचा नहीं था कि यह इतना स्पिन करेगा। हमें बोर्ड पर 400 रन लगाने से बहुत आत्मविश्वास मिला। अगर टीम सिलेक्शन की बात करूं तो सच में यह हमारे हाथ में नहीं है। यह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का सिरदर्द है।
यहां पढ़िए: IND vs AUS 2023: बल्लेबाजी करने को उतारू KL Rahul को थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद जाना पड़ा मैदान से बाहर, जानें कारण
हमारी अपनी जिम्मेदारियां स्पष्ट है, और प्लेइंग इलेवन में चुने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देने की जरूरत है। हर किसी को टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा है, इसलिए आपको बेहतर होते रहना होगा और अपने मौकों का इंतजार करना होगा।”
“फील्डिंग निराशाजनक रही, लेकिन सुधार करेंगे”
भारत के स्टैंड-इन कप्तान ने आगे कहा, “इस मैच में हमारी फील्डिंग काफी निराशाजनक रही, क्योंकि हमने कुछ कैच छोड़े हैं, लेकिन रात में फील्डिंग करना शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। कोच सभी प्लेयर्स को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी ये गलतियां हो जाती हैं। हम इससे सीखेंगे, और इस क्षेत्र में सुधार करेंगे और अगले मैच में बेहतर करेंगे।”
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा, जहां हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करेंगे। जिसके बाद दोनों टीमें सीधे 8 अक्टूबर को चेन्नई में आगामी वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने होगी।