IND vs AUS (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया (Team India) ने 1 दिसंबर को रायपुर में खेले गए चौथे T20I मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज में दमदार वापसी की। आपको बता दें, भारत को तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट की मात झेलनी पड़ी थी।
इस बीच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे T20I मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बोर्ड पर 174 का स्कोर पोस्ट करने के बावजूद कंगारूओं को 20 रनों से मात देने में कामयाब रही। इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज जीती और 3-1 की बढ़त बनाई, बल्कि मेंस T20I क्रिकेट में सबसे सफल टीम भी बन गई।
एक बार फिर Team India ने पछाड़ा पाकिस्तान को
भारत ने मेंस T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत का पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अब वे इस फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन गए हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान दोनों T20I क्रिकेट में 135 जीत के साथ बराबरी पर थे, लेकिन रायपुर में टीम इंडिया की जीत ने पड़ोसी देश की टीम को पछाड़ दिया है। अब टीम इंडिया T20I क्रिकेट में 136 जीत के साथ सबसे अधिक मैच जीतने वाली या इस फॉर्मेट की सबसे सफल टीम बन गई है।
यहां पढ़िए: यह सीरीज रिंकू सिंह के लिए याद रखी जाएगी, उन्होंने इस सीरीज में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई: पूर्व क्रिकेटर का बयान
इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 135 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने 200 T20I मैचों में 102 जीते हैं, और तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका (95) और ऑस्ट्रेलिया (95) इस लिस्ट में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।
किसी टीम द्वारा T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत (सुपर ओवर में जीत को छोड़कर):
136 – भारत, 213 मैचों में
135 – पाकिस्तान, 226 मैचों में
102 – न्यूजीलैंड, 200 मैचों में
95 – दक्षिण अफ्रीका, 171 मैचों में
95 – ऑस्ट्रेलिया, 181 मैचों में
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस T20I सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बैंगलोर में खेला जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होगी।