भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च को दोनों टीमों के बीच, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम को पहली सफलता अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के तीसरे ओवर में शमी ने एक बेहतरीन गेंद पर मैथ्यू शाॅर्ट की जगह टीम में शामिल किए गए कूपर केनोली को शून्य पर विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कूपर 9 गेंदों में बिना कोई रन बनाए विकेटकीपर केएल राहुल को एक आसान कैच थमा बैठे।
देखें मोहम्मद शमी ने कैसा किया कूपर कैनोली को आउट
Edge & GONE! #MohammadShami strikes, and Cooper Connolly’s struggle comes to an end!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1! pic.twitter.com/1oap67cj3e
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (IND):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया (AUS):
कूपर कैनोली , ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर सांघा।
दूसरी ओर, वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकाॅर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 151 मैच खेले हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत हासिल की है, तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम को 57 बार जीत का स्वाद चखने को मिला। साथ ही 10 बार दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैच को कोई भी परिणाम नहीं निकला।
खैर, देखने लायक बात होगी कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कैसा प्रदर्शन करती है? हालांकि, भारत की नजर इस मैच को जीतकर पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होंगी।