BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs AUS: ‘मेरे हाथ में जो आवाज आई’ मिचेल मार्श का बेहतरीन कैच लपकने के बाद अक्षर पटेल

IND vs AUS: ‘मेरे हाथ में जो आवाज आई’ मिचेल मार्श का बेहतरीन कैच लपकने के बाद अक्षर पटेल

IND vs AUS: ‘मेरे हाथ में जो आवाज आई’ मिचेल मार्श का बेहतरीन कैच लपकने के बाद अक्षर पटेल

Axar Patel (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप का 51वां मैच 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने मिचेल मार्श की अगुवाई वाली कंगारू टीम को 24 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है।

हालांकि, भारत से मिले 206 रनों का पीछा करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, क्योंकि ट्रैविस हेड ने एक छोर संभाल कर रखा था। हालांकि, भारत को पहले ही ओवर में डेविड वाॅर्नर (6) का विकेट मिल गया था।

इसके बाद मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई, जिसे देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श (37) को कैच आउट कराया, पर उन्हें यह विकेट अक्षर पटेल की शानदार फील्डिंग की वजह से मिला था।

अक्षर ने डीप स्क्वायर लेग पर एक हाथ से छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक कर मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया, और यह कैच इस मैच का टर्निंग पाॅइंट भी रहा, भारत ने इस कैच के बाद वापसी कर ली थी। तो वहीं मैच खत्म होने के बाद अक्षर ने अपने इस कैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

देखें अक्षर पटेल के इस शानदार कैच की वीडियो

तो वहीं उन्होंने इस कैच को लेकर आईसीसी के स्पोर्ट्स प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ बातचीत करते हुए कहा- मेरे हाथ में जो आवाज आई, उसके बाद मेरे को कुछ भी नहीं पता था। मैं गिर गया, और पता लगा कि मैंने शानदार कैच लपका है। यह एक मुश्किल कैच था, लेकिन महत्वपूर्ण था कि उस समय दोनों के बीच साझेदारी टूटी। तो मुझे इस बात की ज्यादा खुशी थी कि छक्का भी नहीं गया और वह कैच आउट हो गया।

Exit mobile version