भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, तो वहीं इस सीरीज का चौथा मैच आज 1 दिसंबर, 2023 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इस पर संकट के बादल छा गए हैं।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान स्टेडियम को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर, इस सब के बीच छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को जल्द से जल्द इस समस्या को हल निकालना होगा ताकि मैच को सुचारू रूप से शुरू कराया जा सके।
बताया जा रहा है कि स्टेडियम का लाइट कनेक्शन पांच साल पहले काट दिया गया था, और तब से इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार- स्टेडियम पर करीब 3.16 करोड़ रूपए के बकाया बिजली बिल है। तो वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में फ्लड लाइट को जलाने के लिए जेनरेटर की जरूरत होगी।
हालांकि, मैच के दौरान कुछ जगह ऐसी हो सकती हैं, जहां पर बिजली देखने को ना मिले। तो वहीं इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राज्य क्रिकेट संघ ने अपनी बिजली की मांग को 200 KV से 1000 KV तक बढ़ाने के लिए संबंधित इकाई से अनुरोध किया है।
दूसरी ओर, इस मसले पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मीडिया संयोजक तरूणेश सिंह परिहार ने कहा- जहां तक स्टेडियम की लाइटों की बात है तो मुझे नहीं पता कि कितना बिल बकाया है, लेकिन सीएससीएस के नाम पर एक अस्थायी कनेक्शन लिया गया है।
तो वहीं आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया आज इस मैच में जीतने के इरादे से खेलने उतरेगा तो भारत की नजरें पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा करने की होंगी।