Virat Kohli Jarvo (Photo Source: X/Twitter)
IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है।
लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो फैंस का ध्यान खींच रही है। दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच के दौरान Pitch Invader Jarvo मैदान में घुस गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।
IND vs AUS: मैदान में नजर आए ‘Pitch Invader’ Jarvo
Jarvo जिनका पूरा नाम डेनियल जार्विस है। जार्वो एक इंग्लिश यूट्यूबर और पॉर्टटाइम pitch invader है। Jarvo पहली बार मैदान में 2021 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान नजर आए थे। जार्वो ने एक नहीं तीन-तीन बार मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
Jarvo in Chepauk….!!!!! pic.twitter.com/h24Lx8A6I4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2023
जार्वो वर्ल्ड कप 2023 में 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान भी स्टेडियम में घुस गए। जार्वो को मैदान में देख सिक्योरिटी टीम जल्द ही एक्शन में आई और उन्हें मैदान से बाहर निकाला। जार्वो भारतीय जर्सी पहने हुए नजर आए, और वायरल तस्वीरों में वह भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से बात कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ अच्छे लय में नजर आ रहे डेविड वॉर्नर
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को शून्य पर पवेलियन भेज कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 5 रन के स्कोर पर विकेट गंवाया था। लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने टीम के लिए चार्ज संभाला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (40 रन) और स्टीव स्मिथ (31 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।