BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs AUS: पैट कमिंस ने भारत की उम्मीदों को किया चकनाचूर, विराट कोहली अर्धशतक बनाकर लौटे पवेलियन

#image_title

Virat Kohli Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

World Cup 2023, Final, IND vs AUS, Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। शुभमन गिल मात्र (4 रन) पर विकेट गंवा बैठे थे। रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश की, और शानदार शुरूआत की थी।

लेकिन वह (47 रन) पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। तीन झटकों के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल संभल कर खेलते हुए नजर आ रहे थे, विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 29वें ओवर में पैट कमिंस के शिकार बन गए।

पैट कमिंस ने दिया भारत को बड़ा झटका

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। फाइनल में भी एक छोर से फैंस की उम्मीदों को कोहली ने बांध रखा था। लेकिन 29वें ओवर में वह पैट कमिंस के हाथों पवेलियन लौट गए। ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने डिफेंड करने की कोशिश की।

लेकिन गेंद चकमा देते हुए सीधे स्टंप से टकरा गई और कोहली बोल्ड हो गए। अपने विकेट पर कोहली को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था। विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट के बाद अहमदाबाद स्टेडियम में पूरी शांति छा गई थी। विराट कोहली 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेल पाए।

Pin-drop silence in Ahmedabad. as Captain Pat Cummins gets the big wicket of well-set Virat Kohli. pic.twitter.com/mF34UOXNKU

— CricTracker (@Cricketracker) November 19, 2023

पैट कमिंस ने वनडे में दूसरी दफा किया Virat Kohli को आउट

वहीं वनडे में पैट कमिंस बनाम विराट कोहली की बात करें तो.. कोहली का पलड़ा ज्यादा भारी है। पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली ने 87.00 के औसत और 99.42 के स्ट्राइक रेट से अब तक 174 रन बनाए हैं। पैट कमिंस ने वनडे में कोहली को सिर्फ दो बार शिकार बनाया है। आज फाइनल में विराट कोहली जैसी बड़ी मछली फंसाकर पैट कमिंस ने टीम को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है। भारत ने 148 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है।

Exit mobile version