
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Image Credit- Twitter X)
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे का सामना कर रही हैं। मुकाबले में कंगारू टीम ने टाॅस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, मुकाबले में पहले 10 ओवर का खेल होने के बाद दोनों ही टीमें फिलहाल बराबरी पर नजर आ रही हैं। लेकिन जब मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 9वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट गिरा, तो ना सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस और सपोर्ट स्टाफ का रिएक्शन देखने वाला था।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को हेड का विकेट गिरने के बाद, मैदान पर ही भंगड़ा करने लग गए, तो सपोर्ट स्टाफ भी पवेलियन से उत्साहित तरीके से ताली बजाता हुआ नजर आया। बता दें कि हेड को 9वें ओवर में दूसरी गेंद पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लाॅन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। खतरनाक नजर आ रहे हेड 33 गेंदों में पांच चौके और 2 छक्के लगाकर 39 रन बनाकर कैच आउट हुए।
देखें किस तरह वरुण चक्रवर्ती ने लिया ट्रैविस हेड का विकेट
Rohit Sharma’s captaincy
got Travis Head wicket.#INDvsAUS
— S. (@RealGoat_45) March 4, 2025
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दो विकेट के नुकसान पर कुल 84 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय स्टीव स्मिथ 28* और मार्नस लाबुशेन 11* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं, ट्रैविस हेड 39 और कूपर केनोली शून्य पर आउट होकर वापिस पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली है।
चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (IND):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया (AUS):
कूपर कैनोली , ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर सांघा।