India vs Australia 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी है। तो वहीं सीरीज का तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
साथ ही इस मैच को जीतकर मैन इन ब्लू सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो वाली स्थिति का होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में जिंदा रहना है तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। आइए जानते हैं इस महत्वपूर्ण मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20 मैच, मौसम पूर्वानुमान:
तो वहीं आपको इस मैच के दौरान मौसम का हाल बताएं तो 28 नवंबर को पूरे दिन साफ मौसम रहने वाला है। मैच की शुरूआत में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं खेल के आगे बढ़ने का साथ रात को 10.30 बजे के आस-पास इसके 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही बता दें कि मैच के दौरान कोई भी आंधी-तूफान की भी आशंका नहीं हैं और बारिश आने की संभावना मात्र 1 प्रतिशत है।
IND vs AUS 3rd ODI पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
बता दें कि यहां पर पिछली बार टी-20 क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका का सामना हुआ था, और इस मैच में कुल 458 रन बने थे। तो वहीं बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यह गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों को अधिक मदद करती है। क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।