IND vs AUS (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया है। इस मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जहां एक बदलाव के साथ उतरी है, वहीं भारत ने अपने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं।
इस मैच में टॉस के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह उतरे। बुमराह सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं, जहां भारत जीता था। मगर रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद वह पहली बार टीम को लीड कर रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है या फिर कप्तान ने खुद इस मुकाबले से बाहर होने का निर्णय लिया है?
इस सवाल का जवाब बुमराह ने टॉस के दौरान दिया। रोहित शर्मा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान कहा, “हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर लीडरशिप दिखाई है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे।”
सिडनी की पिच और भारतीय प्लेइंग XI की बात करते हुए बुमराह ने कहा कि, “ऐसा लगता है कि मैदान पर थोड़ी घास है। ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा दिक्कतें हैं या यह बहुत ज्यादा स्पाइसी है। जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा एक अच्छी बल्लेबाजी पिच होती है। दो बदलाव, रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध को शामिल किया गया है।”
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।