एशिया की दो मजबूत टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। गौरतलब है कि इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं। इस सीरीज का पहला मैच कल 12 जनवरी, गुरूवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि इस मैच में करीब 14 महीने बाद हिटमैन रोहित शर्मा ना सिर्फ खेलते हुए दिखेंगे, बल्कि भारतीय टीम की कमान भी हिटमैन के हाथों में होगी। इसके अलावा इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्सनल कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हालांकि, इसके बावजूद इस मैच में भारत और अफगान टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इस मैच के दौरान किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर:
1. रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज इस मैच में उनकी टीम के लिए ओपनिंग करने आएंगे। तो वहीं हाल में ही वह यूएई के खिलाफ हुई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। शारजाह में हुए एक मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
दूसरी ओर, भारत की ओर से मैच में गेंदबाजी की शुरूआत अर्शदीप सिंह कर सकते हैं। अर्शदीप एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो अर्शदीप एक बाएं हाथ के गेंदबाज। जिन्होंने भारत के लिए 42 टी20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इस हिसाब से दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
2. रोहित शर्मा बनाम मुजीब उर रहमान
Rohit Sharma and Mujeeb Ur Rahman (Image Credit- Twitter X)
इस पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा और अफगानी स्ट्राइकर गेंदबाज मुजीब के बीच एक बेहतरीन बैटल देखने को मिल सकती है। बता दें कि अक्सर देखा गया है कि टी20 मैचों के दौरान अफगानिस्तान अपनी गेंदबाजी की शुरूआत मुजीब से कराती है।
खैर, देखने लायक बात होगी कि वर्ल्ड कप 2023 में पावरप्ले में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने वाले रोहित शर्मा, मुजीब के खिलाफ किस तरह की रणनीति अपनाने वाले हैं। बता दें कि रोहित खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए 148 टी20 मैचों में 139.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 3853 रन बना चुके हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले हैं।