Sanju Samson. (Image Source: X)
इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें, भारतीय टीम ने यह टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों को भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।
तीसरे टी20 की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है जबकि अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह टीम से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने पहले दो टी20 मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि टीम मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है। जितेश शर्मा ने भी इस टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है।
इस मुकाबले में अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह के अलावा तिलक वर्मा और शुभमन गिल भी नहीं खेल रहे हैं। भारतीय टीम इस तीसरे टी20 को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बता दें, भारत ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मेजबान की ओर से शिवम दुबे ने इन दोनों ही मुकाबलों में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों के लिए पिच काफी मददगार है और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज यहां आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां एक तरफ भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीनस्वीप करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान इस मैच में मेजबान को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।