BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs AFG: लाइव मैच में रोहित ने अंपायर से की मसखरी, कहा- ‘दो जीरो हो गया और ऊपर से….’ देखें वीडियो

IND vs AFG लाइव मैच में रोहित ने अंपायर से की मसखरी कहा- दो जीरो हो गया और ऊपर से देखें वीडियो

#image_title

India vs Afghanistan, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)

भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑनफील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा (Virender Sharma) से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए हैं।

हुआ यूं कि पहले ओवर में एक गेंद रोहित के बल्ले से लगकर फाइनल लेग की ओर चली गई, लेकिन अंपायर ने इसे बाय का रन दिया। लेकिन अगले ओवर में पहली गेंद के बाद, जब अंपायर साइड चेंज कर रहे तो इस समय रोहित ने वीरेंद्र से पूछा- वीरू थायपैड दिया है क्या पहला बाॅल? इतना बड़ा बैट लगा है भाई। ऊपर से दो जीरो हो गया है।

देखें रोहित शर्मा की ये वायरल वीडियो

 

बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में विशाल पारी खेलने से पहले, मोहाली और इंदौर में हुए पहले दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। शायद इसी बात का रोहित को डर था कि पांच गेंद बाद भी उनका कोई रन नहीं था तो उन्होंने इस बात को लेकर अंपायर से बात की।

रिंकू-रोहित की साझेदारी ने भारत की लगाई नैया पार

दूसरी ओर, मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने एक समय 5 ओवर के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए रिकाॅर्ड 190 रनों की साझेदारी कर भारत का कुल स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

भारत ने मैच में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। रोहित 121* रन बनाकर नाबाद रहे तो रिंकू सिंह 69* रन बनाकर। साथ ही बता दें कि इस मैच में रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 5वां शतक भी लगाया है।

ये भी पढ़ें- जाने कौन है कैरेबियाई पेसर Shamar Joseph जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर स्मिथ का विकेट लेकर मचाई सनसनी

Exit mobile version