Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मेन इन ब्लू ने दूसरे मुकाबले में भी वहीं प्रदर्शन दोहराया और छह विकेट से अफगानिस्तान को हराया।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) की पारियों की बदौलत शानदार जीत मिली। टीम के इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जायसवाल के बल्लेबाजी की सराहना की।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन पर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि जायसवाल की बल्लेबाजी में रनों के प्रति भूख दिखी है और वह जानते हैं कि आगामी टी-20 विश्व कप के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
आपको इस तरह से खेलना होगा- प्रज्ञान ओझा
पूर्व स्पिनर ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर एक बातचीत के दौरान कहा, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जिस गति से उन्होंने खेला, जो आत्मविश्वास उन्होंने दिखाया। उन्होंने स्ट्राइकिंग क्षमता के साथ-साथ परिपक्वता भी दिखाई। जायसवाल ने खेल को बनाए रखा और वह गेम को आगे ले जा रहे थे।
अपनी बात को जारी रखते हुए ओझा ने कहा कि, टीम के रनों में उनका एक बहुत बड़ा प्रतिशत है। यह उनकी रनों की भूख को दिखाता है। वह जानते हैं कि विश्व कप के लिए टीम में कितनी सीटें हैं। अगर आपको वह सीट हासिल करनी है तो आपको इस तरह से खेलना होगा। और यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप गेम भी फिनिश करें।
बता दें कि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। अब तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम की नजर अब अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।
ये भी पढ़ें- फजलहक फारूकी को थ्रो न करके दौड़कर रन आउट करने पर क्या बोले यशस्वी जायसवाल?