M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं अब भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा।
साथ ही बता दें कि भारतीय टीम पहले ही दो टी20 मैचों को अपने नाम कर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। तो दूसरी ओर, इस तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की साख दांव पर लगी होगी। तो वहीं भारत की निगाहें इस मैच में जीत हासिल कर टी20 सीरीज में अफगान टीम का सूपड़ा-साफ करने पर होंगी। आइए जानते हैं बैंगलोर स्टेडियम के रिकाॅर्ड्स व स्टैट-
IND vs AFG हेड टू हेड (Head-to-Head Record):
कुल मैच खेले- 6
भारत ने जीते- 5
अफगानिस्तान ने जीते- 0
कोई परिणाम नहीं- 1
IND vs AFG M. Chinnaswamy Stadium पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
बता दें कि व्हाइट बाॅल क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को अधिक मदद प्रदान करती हुई नजर आती है। क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। 200 से अधिक रनों का स्कोर इस पिच पर एटपार स्कोर होगा। हालांकि, खेल के आखिर में स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हो सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।
M. Chinnaswamy Stadium T20I स्टैट व रिकाॅर्ड्स (Stats & Records):
मैच
9
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते
3
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते
5
कोई परिणाम नहीं
1
मैच टाइ
0
पहली पारी का औसत स्कोर
141
सर्वोच्च टीम स्कोर
202
सबसे कम टीम स्कोर
127
सर्वाधिक सफल रनचेज
194
टाॅस जीतने वाली टीम ने मैच जीते
4
टाॅस हारने वाली टीम ने मैच जीते
4
मैच में अफगानिस्तान और भारत के लिए एक्स फैक्टर
भारत– शिवम दूबे
अफगानिस्तान– गुलाबदीन नायब
IND vs AFG संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing X):
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलाबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
ये भी पढ़ें- One World One Family Cup 2024: जाने वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के बारे में सब कुछ जो आपको पता होना चाहिए?