IND vs AFG (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के पहले ही ओवर में रनआउट हो गए। फजलहक फारुकी की गेंद पर रोहित शर्मा आगे बढ़े और उन्होंने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला।
रोहित शर्मा रन लेने के लिए भाग गए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने उन्हें मना किया। अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने काफी अच्छी डाइव लगाई और गेंद रोकी। रोहित शर्मा रन लेना चाहते थे और गिल नहीं। इतनी देर में इब्राहिम ने गेंद विकेटकीपर गुरबाज के पास फेंकी और रोहित शर्मा रन आउट हो गए। जब रोहित शर्मा रनआउट हुए तब दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हुए थे।
रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज की गलती से काफी नाराज हुए और उन्होंने पवेलियन की ओर जाते-जाते शुभमन गिल को जमकर फटकार भी लगाई। फिलहाल भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया है।
Shubman Gill didn’t sacrifice his Wkt for Captain Rohit Sharma… Rohit is so furious on him and now he has to play for himself n Rohit to calm him 💪#INDvAFG #INDvsAFG #AFGvIND#RinkuSingh #T20I #AxarPatel #JiteshSharma #Mohali #SanjuSamson #MukeshKumarpic.twitter.com/X0Yizv5rQ1
— Cric_Lover 🏏 (@ankit_bhattar) January 11, 2024
भारत को यह मैच जीतने के लिए 159 रनों की जरूरत
भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 159 रन बनाने होंगे। अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
मोहम्मद नबी के अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 29 रन बनाए जबकि Rahmanullah Gurbaz ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 19* रनों की बेहतरीन पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की।