BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND v NZ: विल यंग को आउट करते ही मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

IND v NZ: विल यंग को आउट करते ही मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

#image_title

Mohammed Shami (Photo Source: Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच खेला जा रहा है। यह मैच इस वक्त धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि यह इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का पहला मैच है।

भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया था। शमी ने इस मैच में कमाल का कमबैक भी किया और पहली ही गेंद पर कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल लेकर कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए।

मोहम्मद शमी ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

हालांकि शमी के लिए इस मुकाबले में उनका पहला विकेट ही काफी ज्यादा खास रहा। विल यंग को आउट करने के साथ ही शमी वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, विल यंग मोहम्मद शमी के 32वें शिकार बने। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, कुंबले ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 31 विकेट लिए थे। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर जहीर खान का नाम है। जहीर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 44 विकेट लिए हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ भी जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। श्रीनाथ ने भी वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 44 विकेट अपने नाम किए थे।

मोहम्मद शमी आज वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारतीय टीम के लिए मुकाबला खेलने उतरे हैं। इससे पहले उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। अपने पहले मैच में शमी ने शानदार शुरुआत भी की। ऐसे में उम्मीद यही है कि मोहम्मद शमी को आने वाले मैचों में भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अंपायर पर किया न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने वार, फैन्स का मूड हुआ खराब

Exit mobile version