Ravichandran Ashwin Photo by: Faheem Hussain / SPORTZPICS for BCCI
अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही T20I सीरीज के समापन के बाद, भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है, जो 25 जनवरी से शुरू होने वाली है।
सीरीज से पहले, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराकर सीरीज में उतरेगी। पहला टेस्ट हारने के बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और केपटाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली।
ध्रुव जुरेल को पहली बार मिला Team India में मौका
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में अनकैप्ड युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह मिली है। भारत ने पहले दो मैच के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ईशान किशन ने बाहर होने का फैसला किया था। लेकिन उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब उन्हें शुरुआती दो मैच में भी टीम में जगह नहीं मिली है। कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले कहा था कि ईशान को टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। फिलहाल ईशान किशन किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
ईशान किशन के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है, जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान