BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी बाहर

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी बाहर

#image_title

Team India (Photo Source: X/Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। यह सीरीज 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच खेली जाएगी।

वनडे विश्व कप टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है। इनमें से कप्तान सूर्यकुमार ही ऐसे हैं, जिन्होंने अधिकतर मैच खेले थे। उनके अलावा ईशान किशन भी टीम में हैं, जिन्हें शुरुआती दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा जो चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह वर्ल्ड कप टीम में आए थे उनको भी इस टीम में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबला 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारत का पहला मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले चर्चा थी कि इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि, ऋतुराज की अगुआई में भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, टीम चयन के लिए सोमवार (20 नवंबर) को अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ। साथ ही इस टीमें एशियाई खेलों में खेलने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

यहां भी पढ़ें: 90 हजार से अधिक लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखा वर्ल्ड कप फाइनल

Exit mobile version