Team India (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब वर्ल्ड कप 2023 पर है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए आज बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जिस एक नाम को देख कर सभी लोग हैरान हुए वो आर अश्विन का है।
आपको बता दें कि, सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने पहले दो वनडे मैचों के लिए अलग टीम का ऐलान किया है और वहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं आखिरी मैच के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है।
तीन मैचों की सीरीज शुक्रवार, 22 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में शुरू होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जबकि तीसरा वनडे 27 सितंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।
भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच के लिए
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
भारत का स्क्वॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज