Jay Shah (Pic Source-Twitter)
इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) पूरे क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों ने इस नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। खिलाड़ी और कोच इस नियम को जारी रखने के पक्ष में नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत ही हमें आईपीएल का हाईएस्ट टोटल (287/3) देखने को मिला है।
आईपीएल फ्रेंचाइजियों के कुछ मालिकों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह हाल ने हाल ही में इसी संदर्भ में आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों से मीटिंग भी की थी।
वहीं दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड घरेलू सर्किट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के भविष्य को लेकर दुविधा में हैं। बता दें, अपेक्स काऊंसिल (Apex Council) इस बात को लेकर संदेह में हैं कि आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया जाए या नहीं। बीसीसीआई का यह कहना है कि, अगर यह नियम लीग में बना रहता है तो 12वें खिलाड़ी को मैच फीस का 100 प्रतिशत दिया जाएगा।
क्या SMAT में बना रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? BCCI ने दिया यह बयान
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई ने बताया,
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के संबंध में, यदि कोई टीम मैच के दौरान ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का उपयोग करने का फैसला लेती है, तो वह 12वां खिलाड़ी 100 प्रतिशत मैच फीस के लिए पात्र होगा।
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम बना रहेगा या नहीं, यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ही निर्भर है। यदि SMAT में नियम बना रहता है तो फिर आईपीएल के आगामी सीजन में इसके बने रहने की संभावना है। SMAT जल्द ही आगामी सीजन के नियमों की घोषणा भाग लेने वाली टीमों और मीडिया के साथ साझा करेगी। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ही अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अंतिम फैसला लेंगे, जिसकी आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है।