United States vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में कल 6 जून को खेले गए 11वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बता दें कि डलास के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में सह-मेजबान यूएसए ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में जीत हासिल की है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यूएसए जैसी एसोशिएट टीम से हार के बाद, उसकी क्रिकेट जगत में जमकर खिल्ली उड़ रही है। तो वहीं अब पाकिस्तान की यूएसए के खिलाफ हार पर पाकिस्तानी व्यंगकार और लूज टाॅक शो के होस्ट अनवर मकसूद ने पाकिस्तान टीम की हार पर बड़ा बयान दिया है। मकसूद का कहना है कि लगता है कि पाकिस्तान को IMF से कर्ज लेना है, शायद इस वजह से वह यूएसए के खिलाफ हार गई।
अनवर मकसूद ने पाकिस्तान की हार पर दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान की यूएसए के खिलाफ हार के बाद अनवर मकसूद ने इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो के अनुसार कहा- ये मैच हम मजबूरी में हारे हैं, अभी आईएमएफ (IMF) से कर्जा बकाया है, तो उसमें शायद ये भी शर्त होगी कि अमेरिका से हारो, फिर पैसे देंगे। वरना और कोई वजह समझ में नहीं आती।
इसके अलावा अनवर मकसूद ने पाकिस्तान के आगामी भारतीय टीम के साथ मैच को लेकर कहा-जिन पाकिस्तानियों ने इस मैच के टिकट खरीदे हैं, वे मेरे ख्याल में टिकट्स को आधी कीमत में बेचेंगे, ले लो भाई कुछ।
देखें इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो
پاکستان امریکا سے مجبوری میں ہارا ہے، آئی ایم ایف سے ابھی قرضہ ملنا ہے، انور مقصود 🧐#PakvsUSA pic.twitter.com/hsrgnUYIUl
— Mughees Ali (@mugheesali81) June 6, 2024
पाकिस्तान और यूएसए के बीच डलास में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो यूएसए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
इसके बाद जब USA इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने भी 20 ओवरों की समाप्ति पर 159 रन बना लिए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन इसके बाद यूएसए ने सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।