BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ILT20 2024 final: आइएलटी फाइनल के दौरान Virender Sehwag और Shoaib Akhtar बने शेख, वीडियो हुआ वायरल

ILT20 2024 final: आइएलटी फाइनल के दौरान Virender Sehwag और Shoaib Akhtar बने शेख, वीडियो हुआ वायरल

ILT20 2024 final: आइएलटी फाइनल के दौरान Virender Sehwag और Shoaib Akhtar बने शेख, वीडियो हुआ वायरल

ILT20 2024 (Image Credit- Twitter X)

करीब 33 रोमांचक मैचों के बाद कल 17 फरवरी को इंटरनेशनल लीग टी20 के जारी दूसरे सीजन का फाइनल मैच एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मैच में एमिरेट्स ने जीत हासिल की।

दूसरी ओर, इस फाइनल मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अरब के पारंपरिक लिबास में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस अरेबिक पोशाक में सहवाग एकदम अरब निवासी नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहगाव आएलटी के दूसरे सीजन के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। तो वहीं फाइनल मैच से पहले इस पैनल में शामिल सभी सदस्य एक दम अरेबिक लुक में दिखे।

तो वहीं सहवाग और अख्तर के इस लुक को लेकर इंटरनेशनल लीग टी20 ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है। इस वीडियो में सहवाग के साथ सबा करीम, निखिल चोपड़ा, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और डैनी माॅरिसन को भी इस लिबास में देखा ज सकता है।

देखें ये वीडियो

एमआई एमिरेट्स बनाम दुबई कैपिटल्स फाइनल मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस फाइनल मैच का हाल बताएं तो दुबई कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई एमिरेट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। एमिरेट्स के लिए मोहम्मद वसीम ने 43 तो कुसल परेरा ने 28 का योगदान दिया। इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर (53) और निकोलस पूरन (57*) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

इसके बाद जब दुबई कैपिटल्स 209 रनों के मजूबत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह एमिरेट्स की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई और मैच को 45 रनों से गंवा दिया। कैपिटल्स के लिए सिर्फ कप्तान सैम बिलिंग्स ही 40 रनों की बेस्ट पारी खेल पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।

Exit mobile version