Mitchell McClenaghan. (Image Source: X)
मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) को यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में अपनी फ्रेंचाइजी MI अमीरात में अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं।
मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) मुंबई इंडियंस (MI) के साथ चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं, और अब वह इसी टीम की ILT20 फ्रेंचाइजी के कोच के रूप में काम करेंगे।
MI अमीरात के कोचिंग स्टाफ से जुड़े Mitchell McClenaghan
दरअसल, मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) को आगामी ILT20 2024 से पहले MI अमीरात का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। कोच के रूप में यह मैक्लेनाघन की पहली बड़ी भूमिका होगी। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने साल 2021 में आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था।
इसके अलावा, मैक्लेनाघन ने 48 ODI और 29 T20I मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 82 और 30 विकेट लिए। अगर आईपीएल की बात करे, तो मैक्लेनाघन ने कुल 56 मैच खेले और 25 के औसत और 8.49 की इकॉनमी रेट के साथ 71 विकेट चटकाए। इस बीच, मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) MI अमीरात के लिए रॉबिन सिंह के अंडर काम करेंगे, जिन्हें हाल ही में टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
रॉबिन सिंह MI अमीरात के साथ बतौर मुख्य कोच काम करेंगे
रॉबिन सिंह ILT20 के पहले सीजन में MI अमीरात के महाप्रबंधक थे, लेकिन शेन बॉन्ड के मुख्य कोच की भूमिका छोड़े जाने के बाद उन्हें यह पद दिया गया है। शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर SA20 में पार्ल रॉयल्स की कमान संभाली है।
अजय जडेजा, जिन्होंने पिछले साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के मेंटर की भूमिका निभाई थी, को MI अमीरात का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। विनय कुमार आगामी ILT20 2024 में भी MI अमीरात के सहायक कोच और जेम्स फ्रैंकलिन फील्डिंग कोच की भूमिका में बने रहेंगे।
वहीं, MI अमीरात ने हाल ही में घोषणा की कि निकोलस पूरन इस सीजन में उनके कप्तान होंगे, जो SA20 में डरबन के सुपर जाइंट्स के लिए कुछ मैच खेलने के बाद ILT20 के लिए UAE लौटेंगे।