David Warner. (Image Source: X)
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर जो इस समय ILT20 में दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम से वापस जुड़ना होगा। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने की है।
बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वार्नर ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है। यही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। हालांकि अभी तक उन्होंने टी20 प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और सलामी बल्लेबाज की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर जरूर होगी। फिलहाल इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि डेविड वार्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
Yahoo Sports के मुताबिक एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘डेविड वार्नर को जरूर चुना जाएगा और वो ILT20 से वापसी करेंगे। ऐसे कई खिलाड़ी है जो इस शानदार फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और वो सब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में वापस शामिल होंगे। डेविड वार्नर भी इस योजना का ही एक भाग है।’
वर्ल्ड कप को लेकर इस समय काफी योजना बनाई जा रही है: एंड्रयू मैकडोनाल्ड
बता दें, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है और उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इसको लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा कि, ‘दोनों की टीमें अलग होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए हम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे। हमारी निगाहें वर्ल्ड कप पर भी हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद हम महत्वपूर्ण फैसले लेंगे।’
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और राष्ट्रीय टीम को उनकी काफी जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेविड वार्नर अपनी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। अगर उन्हें चुना जाता है तो सलामी बल्लेबाज भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे।