Mohammad Amir. (Photo Source: Twitter/Bangla Tigers)
ILT20 के आगामी संस्करण का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस शानदार टूर्नामेंट का पिछला सीजन भी काफी अच्छा रहा था और कई लोगों ने इसकी जमकर प्रशंसा की थी। हालांकि, ILT20 के आगामी संस्करण से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ILT20 के आगामी संस्करण में डेज़र्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद आमिर को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट दोनों का काफी अनुभव है। मोहम्मद आमिर ने अभी तक 259 टी20 मुकाबलों में 303 विकेट झटके हैं। ऐसे कई शानदार बल्लेबाज हैं जिनका विकेट मोहम्मद आमिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में झटका है।
मोहम्मद आमिर के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 50 मुकाबलों में 21 के ऊपर के औसत से 59 विकेट हासिल किए हैं। डेज़र्ट वाइपर्स के तमाम खिलाड़ी भी इस बात से काफी खुश है कि मोहम्मद आमिर आगामी सीजन में उनकी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
हम सब काफी खुश हैं कि ILT20 के आगामी संस्करण में मोहम्मद आमिर डेज़र्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे: टॉम मूडी
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक डेज़र्ट वाइपर्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट टॉम मूडी ने मीडिया रिलीज में कहा कि, ‘मोहम्मद आमिर को साइन करने के बाद हमारे पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो UAE की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से जानता है। वो सच में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। टी10 टूर्नामेंट में पिछले महीने उन्होंने अबू धाबी में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर की ओर से खेला था।
एक बात यह भी है कि दुनियाभर के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हैं और इसी वजह से उनकी उपलब्धता के बारे में पता नहीं होता है। मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की ओर से नहीं खेलते हैं और यह बात भी अच्छी है कि अब वो हमारी टीम के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।’
बता दें, ILT20 का दूसरा संस्करण 19 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 17 फरवरी को खेला जाएगा। दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। पिछले सीजन की बात की जाए तो गल्फ जायंट्स ने डेज़र्ट वाइपर्स को फाइनल में सात विकेट से हराया था।