BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स से जुड़े डेविड वाॅर्नर

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स से जुड़े डेविड वाॅर्नर

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स से जुड़े डेविड वाॅर्नर

David Warner (Pic Souce-Twitter)

David Warner join Dubai Capitals: इंटरनेशनल लीग टी-20 के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वाॅर्नर (David Warner) जुड़ गए हैं। यानि कि अब वह लीग के 2024 सीजन में टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

दूसरी ओर आपको बता दें कि इस बात की जानकारी दुबई कैपिटल्स टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। तो वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने लिखा- न्यू सुल्तान इन दुबई

देखें दुबई कैपिटल्स की सोशल मीडिया पोस्ट

New Sultan in Dubai 👑

Excitement levels are soaring high as we await a 🏏 legend 🥳#CapitalsFam, 👇 wrong guesses only 🤪#SoarHighDubai #WeAreCapitals pic.twitter.com/ZsMCHT5Ayv

— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) August 20, 2023

ILT20 2023 में दुबई कैपिटल्स का प्रदर्शन

तो वहीं आपको इंटरनेशनल लीग टी-20 के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें एमआई एमिरेट्स के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। टीम ने इस सीजन खेले गए 10 मैचों में से चार में जीत तो पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकला था।

टी-20 क्रिकेट में David Warner का प्रदर्शन

तो वहीं खेल के सबसे छोटे प्रारूप में डेविड वाॅर्नर के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक 356 मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 37.60 की शानदार औसत और 140.61 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 11695 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्हें दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने का अनुभव भी है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इंटरनेशनल लीग टी-20 2024 के सीजन में वह दुबई कैपिटल्स के लिए किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- दिल्ली से दगा करने के बाद अब Nitish Rana इस राज्य के घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर

Exit mobile version