BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC World Cup Ticket Booking 2023: यहां पढ़ें कैसे आप फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टिकट बुक कर सकते हैं?

#image_title

ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने जा रहा है और इस मार्की टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं।

दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री के लिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नई प्रणाली इस बार इस्तेमाल में लाई है। तो वहीं इस प्रणाली के तहत विभिन्न चरणों में वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट बिक्री शामिल थी, जिसमें भारत के मैचों को टिकट बिक्री किसी और दिन, तो बाकी टीमों के मैचों के टिकट बिक्री किसी अलग दिन निर्धारित थी।

साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए टिकट बिक्री की शुरूआत आज 15 सितंबर, शुक्रवार को शाम 8 बजे शुरू होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इन महामुकाबलों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

ICC World Cup के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का फुल शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल- 15 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

दूसरा सेमीफाइनल- 16 नवंबर, ईडन गार्डन कोलकाता

फाइनल- 19 नवंबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

इस तरह आप बुक कर सकते हैं टिकट

स्टेप 1: सबसे पहले बुक माइ शो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाॅग इन करें।

स्टेप 2: लाॅग इन करने के बाद “ICC Men’s Cricket World Cup India 2023” सेक्शन में जाएं और इसके बाद ‘Find Matches by venue’ विकल्प को चुने। इसके बाद मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद स्टेडियमों सामने आएंगे, जहां पर ये महामुकाबले खेले जाने वाले है।

स्टेप 3: मैच वेन्यू सेलेक्ट करने के बाद, नाॅकआउट मैचों पर जाएं और इन मैचों की टिकट बुक करें। बता दें कि हाई ट्रैफिक की वजह आप स्टेडियम सीटों के चयन से पहले क्यू (डिजीटल लाइन) में लगना पड़ सकता है। क्यू में लगने के बाद अपनी बारी का इंतजार करें और पेज को रिफ्रेश ना करें।

(नोट: इंटरनेट अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए व टिकट बुकिंग के लिए फोन के बजाए वेब ब्राउजर का प्रयोग करें।)

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ताजा जानकारी WhatsApp Channels के माध्यम से भी फैंस ले पाएंगे फैंस, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version