ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले भी भारत में वर्ल्ड कप 1987, 1996 और 2011 में खेले गए हैं लेकिन उसमें को-होस्ट भी थे लेकिन इस बार यह पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि सभी 10 टीमें एक दूसरे से आपस में भिड़ेंगी और उसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा और 16 को दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होगा। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
ICC वर्ल्ड कप 2023 टेलीकास्ट चैनल लिस्ट भारत में
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच के अधिकार लाइव टेलीकास्ट स्टार में होंगे। यह पूरे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल में प्रसारित किए जाएंगे। दिन के मुकाबले की शुरुआत भारत के समय के अनुसार सुबह 10:30 से होगी जबकि डे नाइट मैच भारत के समय के अनुसार दिन में 2:00 से शुरू होंगे।
Disney Star TV Guide के मुताबिक वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1, हिंदी स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कनाडा में लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में कहां होंगे लाइव स्ट्रीम?
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम Disney+ हॉटस्टार एप और वेबसाइट में उपलब्ध होगी। यह सिर्फ भारत में ही उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में लाइव स्ट्रीम होंगे।