South Africa (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच गत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरी ओर, मार्की मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि जिससे शायद अफ्रीन टीम का मनोबल टूट जाए। बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में 7 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना करने वाली है।
Lance Klusener ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि CricBlog की एक खबर के अनुसार लांस क्लूजनर ने कहा- मुझे नहीं पता कि साउथ अफ्रीका ग्रुप स्टेज से बाहर होगा या नहीं। मुझे लगता है कि अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें टूर्नामेंट में लगातार रन बनाने होंगे। यही उनके लिए एक बड़ी चुनौती है, मुझे पूरा यकीन नहीं है कि वे सेमीफाइनल में पहुंचेंगे या नहीं।
क्लूजनर ने हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा- आप उसे कैसे रोकेंगे। मुझे लगता है कि अगर उनका बल्ला चला तो साउथ अफ्रीका को ग्रुप स्टेज से बाहर निकालना मुश्किल होगा। अगर आप शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आपके पास हमेशा मैच जीतने का मौका होता है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम टेंबा बावुमा की कप्तानी मे कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma