BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC World Cup 2023: Joe Root ने पकड़ा राशिद खान का एक असंभव सा कैच, वीडियो देख आपको नहीं होगा विश्वास

#image_title

Joe Root and Rashdi Khan (Image Credit- Twitter)

ICC World Cup 2023: इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां मैच आज 15 अक्टूबर, रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

तो वहीं मैच में शानदार शुरूआत करने वाली अफगान टीम एक अच्छा टोटल इंग्लैंड के सामने रखने में कामयाब रही है। साथ ही मुकाबले में इंग्लैंड के जो रूट ने राशिद खान का ऐसा कैच पकड़ा कि उसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

बता दें कि आदिल रशीद द्वारा फेंकी गई 44वें ओवर की पहली गेंद को स्ट्राइक पर मौजूद राशिद खान सीधे खेल देते हैं, पर मिड ऑन पर मौजूद जो रूट इसे अपनी दाईं ओर भागते हुए एक असंभव से दिखने वाले कैच को पकड़ लेते हैं। तो वहीं जैसे ही यह कैच जो रूट ने पकड़ा तो मैदान पर राशिद समेत हर कोई दंग रह गया।

देखें ये वायरल वीडियो

“That is truly OUTSTANDING from Joe Root!” 😍

What a CATCH 👏 pic.twitter.com/LJnmMCQr5T

— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 15, 2023

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 13, पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम 49.4 ओवर में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 80 और इकरम अलीखिल ने 58 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। तो मुजीब उर रहमान ने 28 और राशिद खान ने 23 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो स्पिनर आदिल रशीद को 3 विकेट मिले, तो मार्क वुड ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रीस टाॅपली, लियम लिविंगस्टोन व जो रूट को एक-एक विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या इंग्लैंड अफगानिस्तान से मिले 285 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: ये क्या Sam Curran तो कैमरामैन को कहने लगे ‘जल्दी यहां से हटो’ वायरल हुई वीडियो

Exit mobile version