Pat Cummins (Image Source: Getty Images)
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुछ खास शुरूआत नहीं रही है। बता दें कि टीम को अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से हराया, तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी मुकाबले में 16 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना करने वाली है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।
Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। हालांकि, इस मैच से पहले पैट कमिंस ने cricket.com.au. के अनुसार कहा- आपको अभी भी स्थितियों का आकलन करना होगा, भारत एक बड़ा देश है। मुझे कभी-कभी इन विकेटों को पढ़ना भी मुश्किल लगता है।
मान लीजिए कि चेन्नई के भारत के उत्तरी हिस्से या दिल्ली से बहुत दूर है। इससे काफी फर्क पड़ता है। मुकाबले 50 ओवर के होते हैं, और फिर चाहे आप बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, आपको यह अच्छे से करना होगा। तभी मैच में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कमिंस ने आगे कहा- यहां पर लोग वनडे की तुलना टी-20 क्रिकेट से कर रहे हैं। यह मुश्किल है, टी-20 मुकाबले में वनडे को आधा दिन में और आधा रात में खेलना होता है। यह टी-20 क्रिकेट से थोड़ा अलग है।
ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: ये क्या Sam Curran तो कैमरामैन को कहने लगे ‘जल्दी यहां से हटो’ वायरल हुई वीडियो