BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम की जर्सी को Adidas अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी रिवील 

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम की जर्सी को Adidas अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी रिवील 

#image_title

ICC World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

एडिडास (Adidas) जोकि भारतीय क्रिकेट टीम का ऑफिशिएल किट स्पाॅन्सर है, वह बहुप्रतीक्षित टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी को रिवील करने वाला है। बता दें कि जर्सी को रिवील एडिडास अपने यूट्यूब चैनल पर आज 20 सितंबर, बुधवार को शाम 7.30 बजे करेगा।

गौरतलब है कि इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जो 19 नवंबर को खत्म होगा। तो वहीं इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए एडिडास भारत की पारंपरिक जर्सी को एक नया मेकओवर दे सकता है, जिसमें जर्सी के कंधे पर एडिडास की आइकोनिक थ्री स्ट्रिप होने वाली है। इसके अलावा जर्सी के सामने की तरफ एडिडास ने भारत के तिरंगे के कलर को भी इस्तेमाल में लेने की पूरी संभावना है।

देखें टीम इंडिया की जर्सी का लाॅन्च प्रोमो

बताया जा रहा है कि इस बार भारतीय टीम की जर्सी को दिल्ली के डिजाइन, डिजाइनर आकिब वानी करने वाले हैं। गौरतलब है कि आकिब ने इससे पहले काफी बड़े ब्रांड्स के साथ करीब से काम किया है, जिसमें एडिडास भी शामिल है जो भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशिएल किट स्पाॅन्सर है।

गौरतलब है कि एडिडास ने यह किट स्पाॅन्सरशिप इस साल जून में पांच साल के लिए खरीदी थी, जो मार्च 2028 के अंत में खत्म होगी। बता दें कि एडिडास ने इस डील के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 350 करोड़ रूपए की भारी भरकम राशि भी दी है। इस अनुबंध के अनुसार, भारतीय टीम के प्रत्येक मैच के लिए एडिडास से 65 लाख रूपए बीसीसीआई को मिलेंगे। तो वहीं भारतीय टीम को स्पाॅन्सर करने की लागत एडिडास को प्रतिवर्ष लगभग 70 करोड़ रूपए के आसपास पड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

Exit mobile version