Pakistan Cricket Team (Photo Cricket: Twitter)
भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इस बात पर बिलावट भुट्टो की अगुवाई वाली कमिटी फैसला करेगी। बता दें कि इस कमिटी का गठन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया है।
हालांकि, ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि यह कमिटी भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर कोई सख्त फैसला नहीं लेनी वाली है। लेकिन बाबर आजम की लीडरशिप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत भेजने से पहले यह कमिटी सुरक्षा को लेकर एक बार भारत सरकार से सुरक्षा निरीक्षण की मंजूरी ले सकती है।
पीसीबी सूत्र ने दी जानकारी
बता दें कि इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस सीनियर अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि इस कमिटी की मीटिंग की अगुवाई पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे। इसके साथ ही इस मीटिंग में पाक खेल मंत्री अहसान मजारी, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख और विदेशी सचिव शामिल होंगे। साथ ही इस बैठक में पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ भी मौजूद रहेंगे।
तो वहीं इसके बाद बिलावल भुट्टो की अगुवाई में यह कमिटी एक मसौदा बनाकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेजेगी, इसके बाद बाद ही वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में भागीदारी पर अंतिम फैसला ले सकते हैं।
साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में भागीदारी लेने के फैसले के बीच इस बात की चर्चा तेज हैं कि पीसीबी अपने कुछ मैचों के स्थानों का परिवर्तन कराने के लिए बीसीसीआई पर दबाव डाल सकती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करेगी, तो वहीं इसके बाद बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान का सामना 14 अक्टूबर को भारत से होगा।