BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के कोचिंग स्टाफ ने वानखेड़े की पिच का निरीक्षण किया

#image_title

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ग्रुप चरण खत्म हो चुका है। करीब 35 दिनों चले घमासान के बाद फैंस को 4 सेमीफाइनल टीमें मिल गई हैं। बता दें कि इस बार भारत के अलावा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है।

तो वहीं अब वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत न्यूजीलैंड के सामना करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच से पहले मुंबई पहुंची टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ वानखेड़े की पिच का जायजा लेने के लिए मैदान पहुंचा है। बता दें कि आज वानखेड़े में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच Paras Mhambrey को देखा गया, जिसकी फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें भारतीय कोचिंग स्टाफ की ये वायरल फोटो

That is Team India coach Rahul Dravid, Vikram Rathore and Paras Mhambrey inspecting the pitch at the Wankhede before the semifinal. While Team India landed and went to their hotel, the three came straight to the venue to inspect the pitch. Some lengthy discussions. #IndvsNZ. pic.twitter.com/mVU6Abkeo6

— G. S. Vivek (@GSV1980) November 13, 2023

टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाना

गौरतलब है कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन इन ब्लू अभी तक अजेय रही है। टीम ने खेले गए 9 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। लेकिन ये भी सच है कि भारत का आईसीसी के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उदाहरण के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच।

हालांकि, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि रोहित की विराट सेना वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- Mohammad Amir निकले दूसरे विराट कोहली, लाइव शो के बीच बोले- बेन स्टोक्स, बेन स्टोक्स

Exit mobile version