Chamika Karunaratne and Dasun Shanaka (Image Credit- Twitter)
जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में चोटिल हुए दसुन शनाका (Dasun Shanaka) अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शनाका को दाएं पैर की जांघ में गंभीर मसल इंजरी हुई है।
दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बचे हुए टूर्नामेंट के लिए दसुन शनाका के रिप्लेसमेंट के तौर पर 23 वनडे खेलने वाले चमिका करुणारत्ने को आईसीसी की Event Technical Committee से क्लीन चिट मिलने के बाद टीम में शामिल कर लिया है।
बता दें कि अगर किसी टीम को किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट लेना होता है तो उसे पहले आईसीसी की इस कमेटी को अग्रिम सूचना देती है और इससे क्लीन चिट मिलने के बाद ही टीम किसी खिलाड़ी को अपने दल में शामिल कर सकती है। दूसरी ओर, श्रीलंका ने शनाका की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को बचे हुए टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंपी है।
🚨 The Event Technical Committee of the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 has approved Chamika Karunaratne as a replacement for Dasun Shanaka in the Sri Lankan squad.
Karunaratne who has played 23 ODIs, was named as a replacement after Shanaka was ruled out due to a right thigh… pic.twitter.com/pgejuMWjVw
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 14, 2023
जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन
तो वहीं आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो टीम को अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब है कि श्रीलंका को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 102 रन, तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया था।
दूसरी ओर, अब श्रीलंका अब अपने अगले मुकाबले में 16 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि दसुन शनाका की अनुपस्थिति में श्रीलंका टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक