Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें, बांग्लादेश टीम के रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन इस मैच में अपनी टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह टॉस के दौरान नजमुल हसन शान्तो को देखा गया। तमाम लोग इस चीज को लेकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में अपनी टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं? हालांकि इसको लेकर नजमुल हसन शान्तो ने खुलासा किया है।
टॉस के दौरान नजमुल हसन शान्तो ने बताया कि, ‘शाकिब अल हसन को चोट लग गई है और इस समय वो इससे जूझ रहे हैं, यही वजह है कि उनकी जगह भारत के खिलाफ इस मैच में नसुम अहमद को शामिल किया गया।’ बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इतना अच्छा नहीं रहा है और अब जब शाकिब अल हसन को चोट लग गई है तो यह टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
यही नहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी भारत के खिलाफ इस मैच में नहीं खिलाया गया है। नई गेंद से तस्कीन अहमद भी काफी घातक साबित हो सकते हैं। फिलहाल तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को टीम में शामिल किया गया है। वो नई गेंद से मुस्तफिजुर रहमान का साथ निभाते हुए नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है
बता दें, भारत ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। अपने पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जबकि दूसरे मैच में टीम ने अफगानिस्तान को मात दी थी। तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।
बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं। अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था लेकिन उसके बाद उन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना यह है कि भारत के खिलाफ कौनसी टीम मैच अपने नाम करती है।