Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरूआत हुई थी। टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर को धर्मशाला में हुए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था।
हालांकि, इसके बाद शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्ला टाइगर्स को अपने आगामी तीनों में हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश को दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से, तो कल हुए मुकाबले में मैन इन ब्लू ने भी बांग्लादेश टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
तो वहीं बांग्लादेश इस वक्त जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप की अंकतालिका में, चार मैच में तीन हार व एक जीत के बाद – 0.784 रन रेट के साथ 2 अंक लिए सातवें स्थान पर मौजूद हैं। साथ ही उसके अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बहुत ही कम आसार हैं। हालांकि, अगर टीम 6 मुकाबलो में जीत हासिल करती तो वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
लेकिन ऐसा अब उसके लिए आसान नहीं होगा, टीम को अब पांच मैच खेलने हैं जिसमें उसका सामना 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, 28 अक्टूबर को नीदरलैंड, 31 अक्टूबर को पाकिस्तान, 6 नवंबर को श्रीलंका और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।
बांग्लादेश के आगामी मैचों में नीदरलैंड और श्रीलंका मैच को छोड़ दें तो उसे बाकी तीन मुकाबलों में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। लेकिन फिर भी कुछ समीकरण है जिससे वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
इस गणित के साथ बांग्लादेश पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
बता दें कि बांग्लादेश को बचे हुए पांच मुकाबलों में कम से कम 4 मुकाबलों में ना सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि इन मैचों में अपने रनरेट सुधारने पर भी ध्यान देना होगा। साथ ही अन्य टीमों के मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
दूसरी ओर, अगर बांग्लादेश आगामी पांचों मैचों में जीत हासिल करती है, तो वह टाॅप फोर में जगह बनाने में सफल रहेगी। लेकिन इन पांच मैचों में लगातार जीत हासिल करना बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श के शतक के आगे फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 368 रनों का लक्ष्य