आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड को अभी तक खेले गए चार मैचों में जोस बटलर की अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी।
लेकिन इसके बाद वह तीसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 284 रनों के टारगेट को नहीं चेज कर पाए और मैच को 69 रनों से गंवा दिया है। तो वहीं कल 21 अक्टूबर को उन्हें वर्ल्ड कप इतिहास की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 229 रनों से सबसे बड़ी हार मिली है।
फिल्हाल, टीम चार मैचों में 1 जीत व तीन हार के बाद 2 अकं लिए पाॅइंट टेबल में -1.248 रन रेट के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। फिल्हाल वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस बाहर होने की दहलीज पर खड़ी होती हुई नजर आ रही है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी संभावना है कि वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
इस समीकरण के साथ इंग्लैंड पहुंच सकती है फाइनल में
इंग्लैंड इस समय जानता है कि उनके चांस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के वैसे ही हैं जैसे किसी चाकू की नोंक पर किसी की जान के। हालांकि, जोस बटलर की अगुवाई इंग्लैंड के पास अभी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं।
बता दें कि इंग्लैंड अब फिल्हाल सर्वाधिक 12 अंको तक पहुंच सकती है, जहां पर उसे अपने बचे हुए पांच मैचों में जीत हासिल करनी होगी। 12 अंक उनके लिए यह निश्चित करने के लिए काफी होंगे कि वे वर्ल्ड कप के टाॅप फोर में फिनिश कर रहे हैं। साथ ही इन पांच मैचों में से एक भी हार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर सकती है। तो वहीं ये परिस्थिति उन सभी टीमों के साथ जिन्होंने 4 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल की है और तीन में हार मिली है।
अभी तक पांच टीमें हैं जो अधिकतम 12 अंको से अधिक अंक प्राप्त कर सकती हैं, जिसमें शामिल हैं भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान। लेकिन इंग्लैंड के लिए परेशानी की बात है कि उसे अपने बचे हुए पांच मैचों में से 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान का सामना करना है, जहां उसके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।