BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC Test Rankings: मेलबर्न टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दर्ज की रिकाॅर्ड गिरावट 

ICC Test Rankings: मेलबर्न टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दर्ज की रिकाॅर्ड गिरावट 

ICC Test Rankings: मेलबर्न टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दर्ज की रिकाॅर्ड गिरावट 

(Image Credit- Twitter X)

ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की दिल और धड़कन कहे जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने, आज 1 जनवरी को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की है। अनुभवी बल्लेबाज इस समय जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में अपने करियर की सबसे खराब फाॅर्म से गुजर रहे हैं।

मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली ने 36 और 5 का स्कोर बनाया था, जिसके बाद टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट रैंकिंग में पूर्व कप्तान विराट इस समय 24वें स्थान पर खिसक गए हैं। रन मशीन कहे जाने वाले कोहली के इस समय 633 रेटिंग पाॅइंट है। पिछले साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 19 पारियों में महज 24.52 की औसत से सिर्फ 417 रन ही निकले।

दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा का तो और भी बुरा हाल है। वह जारी BGT सीरीज में खेले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। रोहित इस समय टेस्ट क्रिकेट में 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की रेटिंग इस समय 560 है।

जायसवाल चौथे नंबर पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है। वह ताजा रैंकिंग के बाद बल्लेबाजों की श्रेणी में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

तो वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ 3 अंकों के फायदे के साथ और 763 रेटिंग पाॅइंट के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हैं, जिनके इस समय 895 रेटिंग पाॅइंट हैं।

सिडनी में खेला जाएगा आखिरी मैच

दूसरी ओर, अब जारी बीजीटी सीरीज का आखिरी और 5वां मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, तो इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

Exit mobile version