Suryakumar Yadav. (Image Source: Fancode)
भारत के स्टैंड इन T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 36 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जबर्दस्त पारी के बाद उनके और अन्य बल्लेबाजों के रेटिंग में बड़ा अंतर हो गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज 865 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।
वहीं मोहम्मद रिजवान 787 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टी20 कप्तान एडेन मार्कराम 758 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे T20I के स्टार रहे रिंकू सिंह ने भी लंबी छलांग लगाई है। वह 464 रेटिंग के साथ 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक बार फिर भारत के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया और दूसरे T20I में 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
वहीं तिलक वर्मा ने भी 29 रनों का योगदान दिया। वर्मा भी 476 रेटिंग के साथ 10 पायदान की छलांग लगाकर 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार पारी खेलने वाले रीजा हेंड्रिक्स भी ICC T20I रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके 674 रेटिंग अंक हैं।
बिश्नोई गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर
ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग की बात करे तो रवि बिश्नोई पहले पायदान पर बने हुए हैं। राशिद खान 692 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने वाले तबरेज शम्सी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने इस खेल की वजह से मार्करम ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वह 212 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा को पछाड़ यह भारतीय बना 2023 में Google पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला क्रिकेटर