Joe Root (Photo Source: X)
Latest ICC Rankings: जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को बड़ा फायदा पहुंचा है। वह एक बार फिर से नंबर एक की पोजिशन पर काबिज हो गए हैं। यह दिग्गज बल्लेबाज के टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 10वीं बार है, जब वह नंबर 1 पर पहुंचे हैं।
जो रूट को हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। रूट से पहले, पहले नंबर पर इंग्लैंड के ही युवा ऑलराउंडर हैरी ब्रूक थे, जो इस नंबर पर सिर्फ 1 हफ्ते तक मौजूद रहे। तो वहीं अब एक बार फिर से रूट ने नंबर 1 की कुर्सी हासिल कल ली है।
जो रूट के फिलहाल 895 रेटिंग पाॅइंट हैं, और पहले नंबर पर मौजूद हैं। तो वहीं हैरी ब्रूक 876 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले केन विलियमसन भी 867 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस समय चौथे नंबर पर भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 811 रेटिंग पाॅइंट के साथ मौजूद हैं। वह टाॅप 5 में सिर्फ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 724 रेटिंग पाॅइंट के साथ 9वें नंबर पर मौजूद हैं।
Joe Root के क्रिकेट करियर पर एक नजर
33 वर्षीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के लिए 152 टेस्ट, 171 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि, लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में रूट को काफी सफलता मिली है।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बीते वर्षों में असाधारण प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में रूट 50.87 की औसत से कुल 12972 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 47.64 की औसत से कुल 6522 रन बनाए हैं।