BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ICC Ranking Update: भारत से छीन गया नंबर एक का ताज, ऑस्ट्रेलिया फिर से पहुंचा टॉप पर

ICC Ranking Update भारत से छीन गया नंबर एक का ताज ऑस्ट्रेलिया फिर से पहुंचा टॉप पर

ICC Ranking Update भारत से छीन गया नंबर एक का ताज ऑस्ट्रेलिया फिर से पहुंचा टॉप पर

Australia and Team India. (Image Source: X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी-20 रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भारत से नंबर-1 का ताज छिन गया है। ऑस्ट्रेलिया जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में भारत को हराया था वो अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है।

हालांकि वनडे और टी20 में भारत की बादशाहत बरकरार है, टीम इंडिया इन दोनों फॉर्मेट में नंबर वन पर बनी हुई है। आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है, वहीं भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं 105 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड तीसरे पायदान पर है।

टेस्ट फॉर्मेट में फिर से नंबर एक पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम

वहीं टेस्ट रैंकिंग में चौथे से नौवें पायदान तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, पाकिस्तान (89) 6ठे, श्रीलंका (83) 7वें, वेस्टइंडीज (82) 8वें और बांग्लादेश (53) 9वें के स्थान पर मौजूद है। बता दें कि ताजा रैंकिंग में मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी रिजल्ट को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है, वहीं अगले 12 महीनों में – जिसमें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है – उसे 100 प्रतिशत महत्व दिया गया है।

वनडे रैंकिंग की बात करें तो ताजा अपडेट के बाद भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के पास 6 रेटिंग पॉइंट्स की बढ़त है। इस सूची में साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गई है, वह तीसरे पायदान पर है। जबकि पाकिस्तान 106 और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ टॉप-5 में हैं।

आईसीसी के सालाना अपडेट के बाद भारत टी-20 रैंकिंग में 264 रेटिंग्स के साथ सबसे ऊपर पहले पायदान पर है। यहां भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। उनके 257 रेटिंग पॉइंट्स है। तीसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के 252 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

साउथ अफ्रीका (250) दो पायदान की छलांग लगाकर छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है और वह इंग्लैंड से केवल दो रेटिंग पीछे है, पाकिस्तान (247) को दो स्थान का नुकसान हुआ है वह अब सातवें स्थान पर है। स्कॉटलैंड (192) जिम्बाब्वे (191) को पछाड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया है।

यहां देखे:- ICC की अपडेटेड रैंकिंग

Exit mobile version