Skip to main content

ताजा खबर

ICC Ranking: टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लाबुशेन और जो रूट ने लगाई छलांग, टॉप-3 में हुए शामिल

Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)

 

Latest ICC Men’s Test Batting Rankings: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagn) और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root ) ने आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। दोनों बल्लेबाज तीन पायदान का फायदा उठाते हुए क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में लाबुशेन ने 51 और 111 रनों की पारियां खेली, जबकि रूट ने 84 रन बनाए थे। केन विलियमसन पहले स्थान पर काबिज हैं।

चौथे एशेज टेस्ट में 189 रनों की पारी खेलने वाले जैक क्रॉली को 13 पायदान का फायदा हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं हैरी ब्रूक 11वें और जॉनी बेयरस्टो तीन पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 19वें नंबर पहुंचे हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड पहली पारी में 592 रन बनाने में कामयाब हुई थी।

भारतीय कप्तान 9वें स्थान पर काबिज

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वह फिलहाल 9वें स्थान पर काबिज हैं। गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 208 और 30 रनों की पारी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे सऊद शकील ने 12 पायदान की छलांग लगाई और सीधे 15वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 24वां स्थान हासिल किया।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि प्रभात जयसूर्या ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 7वां स्थान हासिल किया है। जयसूर्या के स्पिन पार्टनर रमेश मेंडिस एक पायदान आगे बढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मार्क वुड तीन पायदान के साथ 23वें, क्रिस वोक्स पांच पायदान के साथ 31वें स्थान पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी है। वहीं मोहम्मद सिराज को छह पायदान का फायदा हुआ और अब वो 33वें नंबर हैं। पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद 12 पायदान उठकर 45वें, वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन छह पायदान उठकर 62वें नंबर पर पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े- Ashes 2023: ‘हम अभी तक हारे नहीं है’, आखिरी टेस्ट से पहले हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया को ललकारा!

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X)2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY ने...