Australia Team (Photo Source: Twitter)
ICC वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम फिर से नंबर-1 बन गई है। दरअसल ICC ने शनिवार (9 सितंबर) को वनडे टीम रैंकिंग अपडेट की। जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है और पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर वन पर पहुंच गई है।
बता दें एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पीछे छोड़ दिया था और ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर अपनी जगह बनाई थी। लेकिन, अब एक बार फिर कंगारू टीम ने पाकिस्तान को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर यह रैंकिंग हासिल की। दूसरे वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 121 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। जिससे यह टीम नंबर 1 वनडे टीम बन गई ह।
भारत 114 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ICC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है
इस रैंकिंग लिस्ट में पाकिस्तान जहां दूसरे स्थान पर है तो वहीं भारत (India) 114 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ICC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल यानि 2022 में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था और ज़िम्बाब्वे की टीम ने भी उन्हें एक मैच में हराया था। हालांकि इस रैंकिंग में जल्द बदलाव भी हो सख्त हैं क्योंकि पाकिस्तान अभी एशिया कप में खेल रहा है और ऐसे में रैंकिंग में बदलाव हो सकते हैं।
सिर्फ पकिस्तान के रैंकिंग में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप में भी ये तीनों टीमों आमने-सामने होंगी तो ऐसे में कई टीमों के रैंकिंग में कई बदलाव नजर आ सकते हैं। बता दें इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा है तो वहीं एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के तीसरे मुकाबले में आज (10 September) भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने सामने होंगे।
यहां पढ़ें: संजू सैमसन को नहीं है इंडिया-पाकिस्तान मैच से मतलब, ये खिलाड़ी अब घूमने में है बिजी