Skip to main content

ताजा खबर

ICC Men’s T20I Player Rankings में भारत और West Indies के खिलाड़ियों के रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव

West Indies vs India, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों का टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज को कैरिबियाई टीम ने अपने नाम किया। हालांकि इस सीरीज में भारत को जरूर हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा उछाल देखने को मिला।

बता दें इस सीरीज के चौथे मैच में अर्धशतक के बाद भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष टी20ई प्लेयर रैंकिंग में 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दरअसल पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी20 मैचों में 77 और 9 के स्कोर के बाद गिल को 43 स्थान का फायदा हुआ है।

यशस्वी जयसवाल ICC Men’s T20I Player Rankings में 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं

वहीं गिल के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल, जिनके साथ उन्होंने चौथे मैच में 165 रन की पार्टनरशिप की थी, उनकी रैंकिंग में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। दरअसल नाबाद 84 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद और प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल एक हजार से अधिक स्थान की छलांग लगाकर वे 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के रैंकिंग में भी इस सीरीज के बाद उछाल देखने को मिला है।

बता दें वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी ने उन्हें पांच पायदान ऊपर उठाकर 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि काइल मेयर्स (दो पायदान ऊपर 45वें) और शिमरन हेटमायर (16 पायदान ऊपर 85वें) पर पहुंच गए हैं।

वहीं गेंदबाजों रैंकिंग की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन तीन स्थान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं और जेसन होल्डर दो स्थान ऊपर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि रोमारियो शेफर्ड 20 पायदान ऊपर उठकर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के बाएं हाथ के wrist-spinner कुलदीप यादव चौथे मैच में दो विकेट लेने के बाद 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यहां पढ़ें: बड़ी खबर! ऋषभ पंत 220 से ज्यादा दिनों बाद लौटे मैदान पर, वीडियो देख खुशी से उछल पड़ेंगे आप

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...