Jason Behrendorff. (Photo: Sandeep Mahankal/IANS)
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई थी। बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनड्राॅर्फ (Jason Behrendorff) इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उन्हें टीम के साथ प्रैक्टिस करने के दौरान काफी गंभीर चोट लगी है।
बता दें कि उनके बाएं पैर में फैबुला फैक्टर हो गया है। इस इंजरी से उन्हें रिकवर होने में कम से कम 8 हफ्ते का सामने लगाने वाला है, जिसके चलते वे पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए हैं। हालांकि, अब क्रिकेटर की नजरें 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर होंगी।
लेकिन इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में उनके लिए जगह बना पाना काफी मुश्किल होने वाला है। जहां तक संभव है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की ओर देख रहा है।
भारत के खिलाफ किया था कमाल का प्रदर्शन
हालांकि, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बेहरनेड्राॅर्फ का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 17 टी20 मैचों में इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने 19 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन पावरप्ले में विकेट निकालने की कला उन्हें अन्य गेंदबाजों में खास बनाती है। तो वहीं पिछले साल भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और हाल में ही घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में कंगारू टीम के लिए जेसन ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
33 वर्षीय गेंदबाज भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हर एक टी20 मैच में विकेट निकालना, जेसन की निरंतरता को दर्शाने के लिए काफी है। लेकिन अब देखने लायक होगा कि क्या वह 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं?